प्रयागराज ।
विकाश खण्ड होलागढ़ के ग्राम सभा होलागढ़ मे गन्दगी का अंबार लगा हुआ है नालियाँ चोक पड़ी हैं जिसकी वजह से सड़क पर विद्यालय परिसर में बरसात का पानी जमा हो रहा है।इस विषय पर जब गांव में तैनात सफाईकर्मी से बात की गई तो उनकी अलग ही कहानी उभरकर सामने आई।सफाईकर्मी ने आरोप लगाया कि की हम सब का।अध्यक्ष पैरोल पर हस्ताक्षर करवाने के न पर हजार रुपये की वसूली करता हैऔर माह में जब भी कभी हम लोग लेट हो जाते हैं तो नोटिस पकड़ाकर धन उगाही करता है।जब सिस्टम में ही घाव है तो कर्मचारी मनमानी करेंगे ही जो भी हो परेशान तो जनता ही हो रही है सडको व विद्यालय में जलजमाव से बीमारी पनपने का खतरा भी बना हुआ है व राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अब इसे अधिकारियों की लापरवाही माना जाय या कर्मचारी की ।परेशान तो जनता ही हो रही है।अगर समय रहते इस परेशानी का हल न निकाला गया तो जनता उग्र आंदोलन कर सकती है।