मां के संग नानी के घर जाने की जिद पर अड़ा था विशाल
अपने साथ नहीं ले गई मां तो फांसी के फंदे पर लटक कर दे दी जान
लालगोपालगंज/ प्रयागराज। शुक्रवार को अपनी मां से नाराज एक किशोर ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया अंधियारी गांव निवासी विशाल 10 पुत्र राजकुमार उर्फ कल्लू शुक्रवार की दोपहर घर के भीतर फंदे पर लटक गया काफी समय तक दिखाई न पड़ने पर मृतक की आजी उसकी तलाश करने लगे इस दौरान घर के भीतर ही उसका शव फंदे से लटकता पाया गया। बताया जाता है कि अधिकारी गांव निवासी राजकुमार उर्फ कल्लू के तीन बेटों में कुनाल 12 सार्थक 3 तथा मृतक विशाल तीनों भाइयों के बीच दूसरे नंबर का था । शुक्रवार की सुबह मां सीमा देवी मृतक के भाई कुनाल तथा सार्थक को लेकर अपने मायके जाने के लिए तैयार हो गई इसी दौरान विशाल भी नानी के घर जाने की बात कहने लगा उसकी मा सीमा देवी विशाल से घर में ही रह कर पालतू मवेशियों एवं घर की देख रेख की के लिए समझाने लगी लेकिन विशाल नानी के घर जाने की जिद पर अड़ा रहा उसके बाद भी उसकी मां उसे अपने संग नहीं ले गई तो वह दोपहर में मवेशियों का चारा पानी देने के बाद काफी समय तक दिखाई नहीं पड़ा तो उसकी आजी कमला देवी उसकी तलाश करने लगी इस दौरान घर के भीतर ही विशाल का शव फंदे से लटकता पाया गया। देखते ही मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गई आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उधर मायके गई मां को घटना की जानकारी हुई तो वह भी रोते बिलखते घर वापस आ गई सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया वहीं घटना की जानकारी मृतक के पिता को दी गई है पिता के घर पहुंचने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा वहीं घटना से मोहल्ले में गम का माहौल है।