प्रयागराज। वरिष्ठ पत्रकार मुरलीधर मिश्र का रविवार की दोपहर डेढ़ बजे
स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह पिछले कुछ
दिनों से बीमार थे। रविवार की रात आठ बजे उनका अंतिम संस्कार रसूलाबाद
घाट पर किया गया, मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र कमलेश मिश्र ने दी। घाट पर
उनके छोटे भाई और वरिष्ठ पत्रकार बंशीधर मिश्र, मुनेश्वर मिश्र, सुनील
शुक्ल, सुधाशु उपाध्याय, रतन दीक्षित, हिमांशु रंजन, अशोक चतुर्वेदी,
अरूण सोनकर, राकेश शर्मा एवं अन्य पत्रकार साथी भी उपस्थित रहे।
श्री मिश्र का इलाज पीजीआई लखनऊ से हो रहा था। अचानक तबीयत बिगड़ जाने के
कारण उन्हे स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। शनिवार की
रात से हालत गम्भीर होने के बाद उन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया था। मुरलीधर
मिश्र ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत दैनिक हिंदी देशदूत से की थी।
इसके बाद दैनिक अमृत प्रभात और फिर अमर उजाला में रहे। अपने चार दशक लंबे
पत्रकारिता के जीवन में वह कई शहरों में रहे और पत्रकारिता में अपना
महत्वपूर्ण योगदान दिया। 3 फरवरी 1952 को जन्मे 71 वर्षीय स्व मिश्र के
परिवार में उनके दो बड़े पुत्र कमलेश मिश्र व विमलेश मिश्र पेशे से
पत्रकार है। सबसे छोटे पुत्र लवलेश मिश्र इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत
करते है।