19 पैरामीटर से संतृप्त होंगे सभी विधालय : बीडीओ डा प्रज्ञा सिंह
प्रयागराज। नगर क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट सिटी के माध्यम से पीडब्लूडी एवं नगर निगम के माध्यम से पुनर्निर्माण एवं रिनोवेशन का कार्य प्रगति पर है। कार्य की प्रगति के अवलोकन एवं कार्यों में विभागों के मध्य परस्पर समन्वय को बनाए रखने के लिए नगर शिक्षा अधिकारी डा प्रज्ञा सिंह एवं अधिशासी अभियंता नगर निगम की अध्यक्षता में सभी 24 विद्यालय जहां पर नगर निगम की ओर से कार्य कराया जा रहा है उनके प्रधानाध्यापको तथा संबंधित सहायक अभियंता एवं अवर अभियंताओं की बैठक सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में आज हुई।
बैठक में प्रत्येक विद्यालय की प्रगति पर एक-एक करके चर्चा की गई एवं किसी भी समस्या के होने पर समाधान दिया गया। नगर शिक्षा अधिकारी डॉ प्रज्ञा सिंह ने बताया गया कि इन सभी विद्यालयों में प्रथम तय 19 पैरामीटर को संतृप्त किया जाएगा। उसके उपरांत समस्त विद्यालयों में स्मार्ट क्लास भी स्थापित की जाएगी। सभी विद्यालयों में आईसीटी लैब, लाइब्रेरी, किचन शेड आदि सभी अत्याधुनिक सुविधाओं का प्रावधान करके शासन की मंशा समाज के पिछड़े एवं मूल धारा से विलग छात्र – छात्राओं को मूल अवसंरचनात्मक सुविधा प्रदान करने तथा उन्हें तकनीकी तौर पर उन्नत बनाने की है। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी अभियंताओं ने शीघ्रातिशीघ्र कार्य के गुणवत्ता पूर्ण समापन का आश्वासन दिया। इसके तहत नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय दारागंज, कंपोजिट विद्यालय अलोपीबाग, प्राथमिक विद्यालय सोबतिया बाग, प्राथमिक विद्यालय करेला बाग कॉलोनी, प्राथमिक विद्यालय करेली, प्राथमिक विद्यालय फफामऊ गांव इत्यादि शामिल है।