प्रयागराज : महाकुंभ 2025 को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम प्रयागराज द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । सोमवार को ज़ोन 04 में हैजा ज़ोन ऑफिस के अंतर्गत विवेकानंद पार्क सर्वेक्षण क्षेत्र में नगर निगम की IEC सृष्टि टीम द्वारा रहवासियों को घर-घर जाकर जागरूक किया गया । टीम ने घर घर जाकर लोगों को विशेष पोस्टकार्ड प्रदान किया, जिसमें प्लास्टिक का उपयोग को बंद करने और पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनाने का अनुरोध लिखा गया । टीम ने लोगों से महाकुंभ को स्वच्छ और सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपील भी की ।
नगर निगम की ओर से सोमवार को वार्ड नं 55 तेलियरगंज में हर दुकान दस्तक अभियान हाथीसुंड से लेकर पेट्रोल पंप तक निकाला गया. अभियान में दुकानदारों को डस्टबिन का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया । इसके साथ ही ग्राहकों से भी अनुरोध किया गया कि कूड़ा डस्टबिन में ही डालें।