नगर निगम द्वारा बडे़ व्यवसायिक भवनों के टैक्स का फील्ड में परीक्षण़ कराया जा रहा है

प्रयागराज । नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज द्वारा वर्तमान में चल रही कर निस्तारण कार्यवाही में बड़े व्यवसायिक भवनों का यथोचित टैक्स लगाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  पी0के0द्विवेदी को निर्देशित किया गया है। जिससे निगम की वार्षिक आय में बढ़ोत्तरी करते हुए शासन के मंशा के अनुरूप नगर निगम को आर्थिक रूप से संबलित किया जा सके। नगर आयुक्त के उपरोक्त आदेश के क्रम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी की टीम में टैक्स कन्सल्टेन्ट राजस्व निरीक्षक तथा कर सहायक सम्मिलित थे। नगर क्षेत्र के व्यस्ततम कामर्शियल क्षेत्रों में बड़े व्यवसायिक भवनों पर लगाये गये कर के दृष्टि से ऑन स्पॉट परीक्षण की कार्यवाही आरम्भ कर दी गयी है।
ऑन स्पॉट परीक्षण की कार्यवायी में विगत सप्ताह जोन-2 मुटठीगंज में कुल 9 बड़े व्यवसायिक भवनों की जॉच में पाया गया कि सभी भवनों में मूल्यांकन वास्तविक्ता से काफी कम था। इसी प्रकार खुल्दाबाद के 01 बड़े व्यवसायिक भवन में भी भवन का मूल्यांकन वास्तविक्ता से कम पाया गया। उक्त क्रम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा सम्बन्धित जोन के कर अधीक्षक को लिखित रूप से प्रश्नगत भवनों के फोटोग्राफ एवं निरीक्षण रिपोर्ट के साथ भेजते हुए एक नियमानुसार सप्ताह के अन्दर कर निर्धारण प्रस्ताव मॉगा गया है।

Related posts

Leave a Comment