नगर आयुक्त ने किया रैन बसेरा का औचक निरीक्षण

प्रयागराज ।
अत्याधिक ठंण्ड के प्रकोप को देखते हुए नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज  चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में-पी0डी0टण्डन पार्क, थर्नहिल रोड दैनिक जागरण के पास, नाइट मार्केट बी0एच0एस0 के पास, लोहिया मार्ग, पत्थर गिरजाघर, बस अड्डा सिविल लाइन्स, ए0जी0 अफिस चौराहा, हनुमान मन्दिर सिविल लाइन्स, प्रयाग संगीत समिति, मनमोहन पार्क तथा हिन्दु हॉस्टल चौरहा आदि पर औचक निरीक्षण कर रैन बसेरों में सुविधाओं तथा आस-पास सभी स्थानों पर अलाव आदि की व्यवस्थाओं का चेक किया गया। इस दौरान मौके पर अपर नगर आयुक्त  अरविन्द राय, अधिशाषी अभियन्ता  अनिल मौर्या तथा  अजीत कुमार तथा क्षेत्रीय अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment