नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण कर लिया सफाई का जायजा

विस्तारित क्षेत्रों में भी करायी जाय विशेष सफाई व्यवस्था- नगर आयुक्त
प्रयागराज । नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत  गरुवार को एल0आई0सी0 रोड पर, फतेहपुर बिछुआ वाली रोड पर, अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करते हुए रोड पर पशुओं को अवैध रूप से बॉध रखा था तथा सम्पूर्ण क्षेत्र में गोबर तथा गन्दगी जगह-जगह व्याप्त थी। उक्त क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ किये जाने हेतु जोनल अधिकारी, पशुधन अधिकारी तथा क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया। आई0ई0सी0 टीम के साथ नगर आयुक्त  द्वारा बाबा चौराहा पर, सैनिक स्वीट हाउस से जो कूडा प्रतिदिन लिया जा रहा था वह बिना सेग्रीगेट किये ही कूडा दिया जाता है इस पर नगर आयुक्त  द्वारा स्वीट हाउस के ओनर/मालिक को ऐसा न करने हेतु मौखिक रूप से चेतावनी दी गयी। इसी के साथ ही नगर आयुक्त  ने बैरहना की सम्पूर्ण गलियों में पैदल ही निरीक्षण किया गया। आई0ई0सी0 टीम को निर्देशित किया गया कि जन जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को सूख-गीला कूड़े को अलग-अलग दिये जाने हेतु नियमित रूप से विभिन्न माध्यमों से प्रोत्साहित करते रहें। नगर आयुक्त जी द्वारा फाफामऊ घाट पर सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करते हुए अवैध अतिक्रमण तथा अवैध रूप से अस्थाई मण्डी को हटाये जाने हेतु अपर नगर आुयक्त रत्न प्रिया को निर्देशित किया गया तथा जोनल अधिकारी तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को अन्य व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ नगर आयुक्त जी द्वारा सीमा विस्तारित क्षेत्र हथिगहां तथा मलाक चौधरी फाफामऊ में नवनिर्मित नाला निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया गया तथा सीमा विस्तारित क्षेत्र की साफ साफाई एवं अन्य व्यवस्थआंे हेतु जोनल अधिकारी तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

Related posts

Leave a Comment