धूमधाम से मनाया गया यातायात माह नवंबर का समापन समारोह

हर व्यक्ति यातायात नियमों का करे पालन- एडीजी
प्रयागराज । एक माह तक चलने वाले यातायात माह नवंबर के समापन समारोह के दौरान मंगलवार को यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने वाले छात्र-छात्राओं एवं पुलिस कर्मियों को एडीजी, मंडलायुक्त , आईजी डीआईजी ने पुरस्कृत किया। वही पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे , पुलिस लाइन में मौजूद लोगों ने बच्चों का ताली बजा का उत्साहवर्धन किया । अधिकारियों ने नियम का पालन करने वाले पर जोर देते हुए ।इस पर अमल करने की बात कही। मंगलवार सुबह पुलिस लाइन में यातायात माह नवंबर के समापन समारोह का मंगलवार की सुबह आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, मंडला आयुक्त संजय गोयल, आईजी रेंज प्रयागराज राकेश सिंह, डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने ट्रैफिक पुलिस के जागरूकता अभियान की तारीफ की उन्होंने कहा कि जब पुलिस कर्मी नियम का पालन करेंगे तो जनता भी करेगी, उन्होंने पुलिसकर्मियों को  यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान एसपी ट्रैफिक अरुण कुमार दीक्षित ने यातायात नियमों के पालन करने की अपील करते हुए यातायात माह नवंबर में यातायात पुलिस द्वारा किए गए जागरूकता अभियान प्रचार-प्रसार नुक्कड़ नाटक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की। वही यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जागरूक करने वाले बच्चों तथा टीएसआई पवन पांडेय को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान एसपी ट्रैफिक अरुण कुमार दीक्षित, सीओ यातायात संतलाल सरोज समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

Related posts

Leave a Comment