7 घंटे के अंतराल पर दोनों की हुई मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा
कोरांव, प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के पैतिहा गांव से विजयवाड़ा हैदराबाद मजदूरी करने गए दो श्रमिकों की घर लौटने पर गुरुवार को भोर में सुबह जहां एक श्रमिक की मौत हुई वहीं दूसरे श्रमिक की दोपहर में मौत हो जाने से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों ने साथ लेकर हैदराबाद गए ठेकेदार पर पिटाई का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक छापर हरदौन गांव का रहने वाला ठेकेदार नूर हसन का पैतिहा गांव के चार लोगों को विजयवाड़ा हैदराबाद टावर लाइन के काम में मजदूरी कराने हेतु ले गया था। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार मजदूरी का पैसा मांगने पर दोनों श्रमिकों की जमकर पिटाई कर दी थी। घायल अवस्था में वे लोग घर पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक छोटकऊ कोल पुत्र कालिका कोल व छोटू कोल पुत्र लाल जी कोल, दया शंकर पुत्र श्याम लाल, विनोद कुमार पुत्र श्री नाथ चार लोग एक साथ नूर हसन के साथ गए थे। होली पर्व पर उपरोक्त श्रमिक अपने घर आने के लिए तैयार हुए और ठेकेदार से पैसे मांगने लगे तो ठेकेदार ने पैसे न देकर उनकी पिटाई कर दी। बीते 23 मार्च को श्रमिक घर पहुंचे थे। आज गुरुवार को दो श्रमिकों में क्रमशः छोटकऊ कोल (18)व छोटू कोल (18) की मौत हो गई।
मौत के बाद शव सड़क पर रख परिजनों ने काटा हंगामा
गुरुवार को सुबह भोर में छोटकऊ कोल की मौत के बाद से परिजन अक्रोशित हो गए और शव सड़क पर रख हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस को डायल 112 से सूचना मिली कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिस पर थाना प्रभारी कोरांव राकेश भारती दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन उनकी एक भी न सुनी। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। तब तक दोपहर में दूसरे श्रमिक छोटू कोल की भी मौत हो गई। दोनों श्रमिकों की मौत 7 घंटे के अंतराल पर हुई है। दोनों शवों को रख आक्रोशित ग्रामीणों ने कई घंटे तक बवाल किया। जिसके बाद पुलिस ग्रामीणों को समझा बूझकर शव को कब्जे में लेकर वास्ते पोस्टमार्टम मोर्चरी हाउस भेज दिया। थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि दोनों मृतक परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है। पीएम रिपोर्ट आने व मौत के कारणों का पता लग जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।