दो दिवसीय अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता (संगीत)-2022 का हुआ समापन

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर  पश्चिम रेलवे / मुम्बई बनी ओवरऑल विजेता

वाद्य यंत्र सुगम (एकल) में उत्तर मध्य रेलवे ने जीता द्वितीय पुरस्कार

प्रयागराज ।

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में दिनांक 17.03.2023 से 18.03.2023 तक अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता (संगीत)-2022 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि  सतीश कुमार, महाप्रबंधक एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रूबी रानी सिंह, अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगीत की 04 विधाओं यथा सुगम गायन, शास्त्रीय गायन, सुगम वादन तथा शास्त्रीय वादन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल के विभिन्नजोनों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 

प्रतियोगिता में सुगम गायन (एकल) में पश्चिम रेलवे / मुम्बई (प्रथम), उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे / गुवाहाटी (द्वितीय) एवं दक्षिण पश्चिम रेलवे /हुबली (तृतीय),

शास्त्रीय गायन (एकल) में पूर्वोत्तर रेलवे / गोरखपुर (प्रथम) मध्य रेलवे / मुम्बई (द्वितीय), दक्षिण पूर्व रेलवे / कोलकाता (तृतीय) एवं इंटीग्रल कोच फैक्ट्री / चेन्नई (सांत्वना),

वाद्य यंत्र सुगम (एकल) में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री / चेन्नई (प्रथम), उत्तर मध्य रेलवे / प्रयागराज (द्वितीय) एवं बनारस लोकोमोटिव वर्क्स/वाराणासी (तृतीय).

वाद्य यंत्र शास्त्रीय (एकल) में पूर्व रेलवे / कोलकाता (प्रथम), पश्चिम रेलवे / मुम्बई (द्वितीय) एवं इंटीग्रल कोच फैक्ट्री / चेन्नई (तृतीय) की सांस्कृतिक टीमें विजेता रही

तथा उपरोक्त सभी विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पश्चिम रेलवे / मुम्बई अव्वल स्थान पर रही।

 

प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर मध्य रेलवे सांस्कृतिक संगठन के सौजन्य से संपन्न कराया गया । प्रतियोगिता के समापन समारोह में  अजय कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, उत्तर मध्य रेलवे सांस्कृतिक संगठन,  संजय कुमार वंशल, उपाध्यक्ष, उत्तर मध्य रेलवे सांस्कृतिक संगठन एवं सुश्री गार्गी उमराव, सचिव, उत्तर मध्य रेलवे सांस्कृतिक संगठन तथा सभी विभागाध्यक्ष, कार्मिक विभाग के सभी अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समापन समारोह के दौरान मंच का संचालन सुश्री गार्गी उमराव, सचिव, उत्तर मध्य रेलवे सांस्कृतिक संगठन द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारीगण, सांस्कृतिक टीम, कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक, कार्मिक विभाग, संकेत एवं दूर संचार विभाग, विद्युत विभाग एवं चिकित्सा विभाग के समस्त कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Related posts

Leave a Comment