सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को मतदान कराया जाएगा। शीर्ष अदालत ने गुरुवार को सुनाए अपने फैसले में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के आदेश को रद कर दिया था। इस बीच, विपक्ष नेशनल असेंबली ने डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा। सरकार की कोशिश है कि विदेशी साजिश पर चर्चा हो जबकि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग चाहता है। आज हो रही नेशनल असेंबली की कार्यवाही में इमरान खान शामिल नहीं हुए हैं। जियो न्यूज के मुताबिक सरकार और विपक्ष के नुमांइदों की स्पीकर के चैंबर में एक बैठक हुई है। इसमें ये तय हुआ है कि दोनों तरफ के नेता जब अपनी बात असेंबली में रखेंगे तो कोई भी दूसरा सदस्य हंगामा नहीं करेगा। विपक्ष इस बात को भी राजी हुआ है कि वो अपने संबोधन में कम समय लेगा या फिर करेगा ही नहीं। जियो न्यूज पर वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने बताया है कि इस अहम बैठक के दौरान इमरान खान सरकार के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस बात का भरोसा दिया है कि रात आठ बजे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाई जा सकती है। आपको बता दें कि शुरुआती हंगामे के बाद नेशनल असेंबली की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी, लेकिन तीन बजने को हैं और ये कार्यवाही दोबारा शुरू नहीं हुई है। जियो न्यूज के मुताबिक सरकार विपक्ष के उस दांव के सामने झुक गई है जिसमें विपक्ष तीन बजे तक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग न कराने की सूरत में कोर्ट का रुख करने का मन बना चुका है। जियो न्यूज की तरफ से ये भी बताया गया है कि सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रिव्यू पेटिशन फाइल करने पर विचार कर रही है।
Related posts
-
पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ... -
पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए... -
पोप फ्रांसिस के निधन पर हमास ने चौंकाया, जारी किया बयान
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसि का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु...