दुर्घटनाग्रस्‍त मरीज का सफलता पूर्वक किया गया अत्यंत जटिल ऑपरेशन

मरीज के पेट में घुस गया था साइकिल का हैंडल

रेलवे अस्‍पताल प्रयागराज में अतिगम्‍भीर दुर्घटनाग्रस्‍त मरीज का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। बलईपुर कालोनी निवासी भगवान दास रेलवे में फिटर पद पर कार्यरत हैंदिनांक 04.04.2022 की शाम को करीब 6 बजे पत्‍थर गिरजाघर के पास तेज रफ्तार बाइक के द्वारा टक्‍कर होने से साइकिल का हैंडल पेट के निचले हिस्‍से में घुस जाने के कारण आंत पेट से बाहर आ गई और खून बहने के कारण श्री भगवान दास बेहोश हो गये।

जिनको बेहोशी की हालत में रेलवे के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया तथा तुरन्‍त इमरजेंसी में ऑपरेशन करके खून के रिसाव को रोका गया। इसके उपरान्‍त पूरी जॉंच-पड़ताल के बाद दिनांक 06.04.2022 को डॉ. संजय कुमारवरिष्‍ठ सर्जन के द्वारा पुन: इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया जिसमें पेसेंट की आंत और पेट की दीवारों को मरम्‍मत किया गया तथा ओमेन्‍टम व रक्‍त धमनियों से खून की रिसाव को बन्‍द किया गया। 1.30 घण्‍टे चली सर्जरी के दौरान मरीज मौत से जुझता हुआ जब खतरे से बाहर आया तब जाकर सर्जिकल टीम के चेहरे पर मुस्‍कान आई।

इस ऑपरेशन के दौरान डॉ. आलोक यादवडॉ. शिव शंकर यादवडॉ. उसैदमेट्रन रूथ सिंह व सिस्‍टर मंजू सोनकर व मनोज कुमार लोधा मौजूद थे। इससे पहले भी डॉ. संजय कुमारवरिष्‍ठ सर्जन रेलवे हॉस्पिटल द्वारा कई जटिल ऑपरेशन किये जा चुके हैं।

Related posts

Leave a Comment