दीपक पटेल को फूलपुर में मिल रहा भरपूर समर्थन

फूलपुर/प्रयागराज।
फूलपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जनसंपर्क के दौरान विधान सभा फूलपुर के कई गांवों में दीपक पटेल का मतदाताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है दीपक को भाजपा प्रत्याशी के रूप में घोषित किए जाने के बाद से ही क्षेत्रीय जनता में उत्साह है बरियारी, चैनपुर, हबुसा मोड, सीहीपुर, धनोईया, रीठईया, दलापुर, झूँसी छतनाग आदि स्थानों पर क्षेत्रीय जनता ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा भारी मतों से उन्हें विजई बना कर विधानसभा भेजने का भरोसा दिलाया इस दौरान दीपक पटेल ने कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे योगी आदित्यनाथ व केशव प्रसाद मौर्या ने टिकट देकर आपके बीच में चुनाव लड़ने के लिए भेजा है मै उसपर पूरी तरह से खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा मै फूलपुर विधानसभा के विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोडूंगा इस अवसर पर अरुण मिश्रा पिंटू नेता ब्लॉक प्रमुख डब्बू यादव,मुकेश सिंह, महेश पाल, अरुण सिंह, अर्विंद सिंह, राकेश सिंह पटेल, प्रदीप सिंह, अनिल प्रधान, पप्पू गुप्ता, उमेश तिवारी,रणविजय सरोज, योगेंद्र सिंह, सुशील कुमार, जीतलाल पटेल, प्रकाश नाराया मिश्र, अशोक यादव, पिंटू नेता, चंदजीत कुस्वहा, विकाश पटेल, शेखर सिंह

Related posts

Leave a Comment