दिलीप वर्मा को मारपीट कर उसके पड़ोसियों का घर गिराने का मामला

कानून मंत्री के आदेश पर ऐक्शन में आयी पुलिस, एक अभियुक्त गिरफ्तार, पूर्व विधायक पकड़ से दूर

आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के बाग बहार गांव में दिलीप वर्मा के परिवार के ऊपर हमला कर उसके पड़ोसियों का मकान ढहाये जाने के मामले में कानून मंत्री बृजेश पाठक के आदेश आने के बाद आजमगढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पूर्व विधायक समेत अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर १६ अक्टूबर की रात को पवई के बाग बहार गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट की थी। इस घटना में कई लोगोें को गम्भीर चोटे आई थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश के तमाम आलाधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी। पीड़ित पक्ष ने प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक को भी उपस्थित होकर पत्र के माध्यम से शिकायत की थी। जिस पर कानून मंत्री ने ऐक्शन लेते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ को कार्रवाई करने के लिए निदेर्शित किया था। इसी क्रम में आजमगढ़ पुलिस ने पूर्व विधायक के साथ हमले में शामिल रमेश यादव उर्पâ लाला पुत्र राजाराम निवासी बाग बहार को उसके घर से गिरफ्तार किया। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा दबिश भी दी गई, लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। सपा के पूर्व विधायक समेत अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व विधायक का राजनीतिक रसूख होने के कारण पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है।
बताते चलें कि बागबहार गांव के निवासी दिलीप वर्मा पुत्र अभयराज वर्मा के ऊपर पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव अपने गुर्गों के साथ असलहा, लाठी-डंडा आदि लेकर दिलीप के घर बीते १६ अक्टूबर की रात को धावा बोल दिया था। जिसमें पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव व उनके भाई सुरेन्द्र बहादुर यादव और उनके गनर गुड्डू यादव तथा उनके सहयोगी निखिल यादव, रमेश यादव, नीरज पाण्डेय तथा ६-७ और अन्य अज्ञात लोगों के साथ अपनी फार्चूनर गाड़ी से आये थे और हम सब पर हमला कर दिया। रायफर बन्दूक से लैस पूर्व विधायक के साथ आये लोगों ने हम लोगों के ऊपर हमला कर दिया और हमारे यहां काम करने वाले मजदूरों को भी जमकर लाठी-डंडों से मारा पीटा था।
गौरतलब हो कि दिलीप वर्मा के पड़ोसी मुकेश वर्मा की जमीन पर सपा के पूर्व विधायक की नीयत खराब है, वहां पर वे पेट्रोल पम्प लगवाना चाह रहे हैं। जिसके कारण मुकेश वर्मा की जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए पहले भी कई बार धमकी दे चुके हैं। पूर्व विधायक के खिलाफ धारा १४७, १४८, १४९, ३२३, ५०४, ३२५, ३०८ व ३५२ की धाराएं लगाकर एफआईआर दर्ज किया गया है।

Related posts

Leave a Comment