दरगाह मुल्ला मुहम्मदी के सज्जादा नशीं का निधन

प्रयागराज ! दरगाह सैयद मुल्ला मुहम्मदी प्रयागराज के पीर (सज्जादा नशीन अब्दुल मुकतदिर शाह मशहूद अहमद) का 21 जनवरी को प्रातः ढ़ाका  बंगला देश में निधन हो गया  तथा उनको वहीं सुपुर्दे खाक किया गया। उनके दुनिया भर में लाखों मुरीद थे  । वो 84 वर्ष के थे  और नगर के मशहूर शायर व नायब सज्जादा नशीन सैयद शाह महमूद अहमद रम्ज़ के बड़े भाई थे । हर धर्म में उनके बेशुमार चाहने वाले थे उनमें बहुत ग़म है ।

Related posts

Leave a Comment