दधिकान्दो मे सभी का सहयोग अपेक्षित. वेद प्रकाश सोनकर.

जमुना पार से प्रमोद बाबू झा.शासन प्रशासन के द्वारा जिस तरह की सुविधाएं और नियामावली बनाई गई है उसको ध्यान में रखते हुऎ आगामी दधिकान्दो मेला में नगर के व्यापरियों साहित दुकानदारों और सभ्रांत जनो से अनुरोध है की वे शासन प्रशासन के नियमों का पालन करें उक्त बातें कीडगंज दधिकान्दो मेला कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश ऊर्फ खन्ने सोनकर ने कही .आगे कहाकि सामाजिक सदभाव आपसी भाई चारा और प्रयागराज की गंगा जमुनी संस्कृति के अनुरूप ही  कार्यक्रम आयोजित हो. हाल ही में आयोजित  जिलाधिकारी के साथ बैठक के संदर्भों मे बताया की जिलाधिकारी की बैठक में जो दिशा निर्देश दिया गया है  वह महत्वपूर्ण है कीडगंज व आसपास के दुकानदारों व्यापरियों साहित  नगरवासियों  का आह्वान करते कहाकि शासन प्रशासन के निर्देशों का लोग पालन करें जिससे हमारी भारतीय संस्कृति को संबल मिले साथ ही मेला सकुशल संपन्न हो सके  दधिकान्दो मे  अश्लील गाना और अश्लील डान्स से बचने की जरूरत है. दुकानदारो व  मेला कमेटी के सभी सदस्यो सहित क्षेत्रीय व्यापरियों दुकानदारों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को बधाई देते हुऎ कहा की सभी का सहयोग अपेक्षित है

Related posts

Leave a Comment