थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज,  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज व  पुलिस उपायुक्त गंगानगर  के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव प्रयागराज  के पर्यवेक्षण व निर्देशन/ नेतृत्व मे मुझ प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार दुबे थाना नवाबगंज प्रयागराज व हमराही टीम द्वारा दिनांक 17.05.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० – 180/2024 धारा धारा 376 भा०दं०स० व 5m/6 पाक्सो एक्ट में नामजद वांछित अभियुक्त मो० खालिद उर्फ खालिक पुत्र स्व० मो० महबूब निवासी अन्जही फूलपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष को मुखबि की सूचना पर नो इन्ट्री कट नवाबगंज के पास से समय 23.45 बजे गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। घटना का संक्षिप्त विवरण श्रीमती गौसिया बानो वादिनी मुकदमा द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 16.05.2024 को उसकी पुत्री
जिसका काल्पनिक नाम उष्मा है मो० खालिद उर्फ खालिक मो० खालिद उर्फ खालिक निवासी अन्जही फूलपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज हालपता मेहदियाबाग (किराये का मकान) थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज द्वारा टॉफी व चाकलेट दिलाने के बहाने अपने घर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया गया। अभि० नगर पालिका लालगोपालगंज में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्य करता है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. मो० खालिद उर्फ खालिक पुत्र स्व। मो० महबूब निवासी अन्जही फूलपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष
अभियुक्त मो० खालिद उर्फ खालिक उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु०अ०सं०- 180/2024 धारा धारा 376 भा०दं०स० व 5m/6 पाक्सो एक्ट थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज ।
बरामदगी – निल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार दुबे थाना नवाबगंज कमिश्ररेट प्रयागराज।
2. व०उ०नि० नीरज कुशवाहा थाना नवाबगंज कमिश्ररेट प्रयागराज।
3. उ0नि0 शरद सिंह चौकी प्रभारी लालगोपालगंज थाना नवाबगंज प्रयागराजा
4. प्रशि० उ०नि० मनीष पाण्डेय थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
5. प्रशि०म० उ०नि० शीतल शर्मा थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Related posts

Leave a Comment