तालाब की मिट्टी धसकने से महिला दबकर मरी

प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के नौढ़िया गांव में मंगलवार दोपहर मिट्टी धसकने से एक महिला की दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

मेजा के नौढ़िया गांव निवासी सरस्वती देवी (30वर्ष) पत्नी राजकुमार पति का सहयोग करने के लिए पशुपालन करके पूरे परिवार का सहयोग करती थी। उसके एक पुत्र और दो बेटिंया है। पति खेतीबारी करता है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह घर से भैंस चराने के लिए लेकर गई। गांव से कुछ दूरपर एक तालाब के समीप भैंस को हटाने के लिए आगे बढ़ी तो भैंस ने पानी में छलांग लगा दी। जिससे वहां की मिट्टी धसक गई और महिला मिट्टी में दब गई। हादसे की जानकारी होते ही आस-पास के लोग पहुंचे और उसे किसी तरह मिट्टी हटाकर बाहर निकाला। लेकिन इस बीच उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

Related posts

Leave a Comment