प्रयागराज। डीएवी क्रिकेट अकादमी ने शिवपुर क्रिकेट अकादमी वाराणसी को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराकर वीरेंद्र श्रीवास्तव स्मृति अंडर-12 क्रिकेट सीरीज पर कब्ज़ा जमाया।
डीएवी अकादमी ने शनिवार को अपने मैदान पर टॉस जीतकर 25 ओवर में 133 रन (आर्यन मिश्र 50, हर्षित तिवारी 26, गौरव सिंह व सौरभ सेठ तीन-तीन तथा मो. अली व लकी मिश्र दो-दो) बनाये।
जवाब में शिवपुर अकादमी की टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन (आदित्य ठाकुर 72, हर्षित तिवारी 4/36) ही बना सकी।
मुख्य अतिथि आर्यन एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुधीर सक्सेना ने पुरस्कार वितरित किये। हर्षित तिवारी को मैन ऑफ दि मैच एवं बेस्ट बैट्समैन, सुयश शुक्ल को बेस्ट बॉलर और मो. इरफान को मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया।
संचालन क्रिकेट कोच परवेज़ आलम ने किया।