डीएवी क्रिकेट अकादमी को पूरे अंक

प्रयागराज। डीएवी क्रिकेट अकादमी ने सीएवी को 3 विकेट से हराकर रिजवी ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक अर्जित किए।
डीएवी कॉलेज मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में सीएवी ने 29.3 ओवर में 160 रन (सिद्धार्थ सिंह 55, यतींद्र मोहन 35, आयुष सिंह व कृष्णा साहू दो-दो विकेट) बनाये।
जवाब में डीएवी क्रिकेट अकादमी ने 28.2 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन (स्वास्तिक सिंह 41, लिंकन 32, कृष्णा साहू 30, यतींद्र मोहन तीन, पंकज चौरसिया दो विकेट) बना लिए।

Related posts

Leave a Comment