प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने नैनी स्थित राज्य यूनिवर्सिटी में बनाये गये अस्थायी आश्रय स्थल व ब्वायज हाईस्कूल में बनाये गये आश्रय स्थल का मंगलवार को निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने राज्य यूनिवर्सिटी पहुंचकर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में तथा बनाये गये खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली एवं खुद भी श्रमिकों के लिए बनाये गये बाटी-चोखा चखकर गुणवत्ता को परखा। इस दौरान एसडीएम करछना व सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी अवस्था में कोई भी श्रमिक पैदल या ट्रक आदि से जाता हुआ न दिखायी दे, यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनको उचित माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाये। आश्रय स्थल में ठहराये गये लोगो से धैर्य बनाये रखने की अपील करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही उन्हें उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचा दिया जायेगा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ब्वायज हाईस्कूल में बनाये गये आश्रय स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। प्रवासी श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान को रवाना करने से पूर्व उन्हें भोजन-पानी आदि की समुचित व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कहा कि यहां ठहराये गये लोगों के लिए खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता के साथ उसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये एवं ट्रांजिट कैम्प में प्रवासी लोगो के स्वास्थ्य परीक्षण, लंच पैकेट, आवागमन की व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी मानव सेवा की भावना के साथ इस पुनीत कृत्य में सहयोग करें।