प्रयागराज ।
उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट, पुत्री के जन्म दिवस पर पत्नी सविता प्रसाद के साथ बाल सुधार गृह के नामांकित बच्चों कंपोजिट विद्यालय शाहगंज (नगर क्षेत्र) के साथ केक काटकर पुत्री का जन्म दिवस मनाए। राजेंद्र प्रताप पत्नी सविता प्रसाद के साथ बच्चों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर तथा स्टेशनरी एवं मिठाइयां बांटकर बच्चों के साथ खुशियां बांटे। सविता प्रसाद द्वारा बच्चों को पढ़ने- लिखने एवं आगे बढ़ाने हेतु उत्साहवर्धन किया गया तथा बच्चों को नियमित कक्षा में उपस्थित रहने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया। डायट मेंटर निधि मिश्रा, एसआरजी वंदना श्रीवास्तव ने भी बच्चों के साथ बहुत ही सरल भाव से संबंध स्थापित करते हुए बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया। एआरपी अनीता सोनकर द्वारा गोद लिया गया विद्यालय होने के कारण वह भी विद्यालय स्टाफ संगीता कुमारी (प्र०अ०) तथा स०अ० विभा, बल्लू फोजिया, शारदा शुक्ला, साजिदा बानो तथा उक्त विद्यालय में ही कंपोजिट विद्यालय नखास कोहना संचालित होने के कारण इस विद्यालय के स्टॉफ विशाल शर्मा, गुलशन बानो, सविता, जया, सुफिया एवं अर्शिया मौजूद रही। अंत में प्राचार्य ने विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को इसी प्रकार नियमित ईमानदारी से कार्य करने की बात कही ताकि बच्चे आगे बढ़कर अपनी मुकाम तक पहुंच सके। उक्त जानकारी विपिन ने दिया।