जिलाध्यक्ष यमुनापार ने विधानपरिषद सदस्य चुनाव हेतू संयोजकों संग की बैठक
प्रयागराज। स्थानीय प्राधिकरण विधान परिषद सदस्य हेतू भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा केपी श्रीवास्तव को एतिहासिक जीत दिलाने हेतू भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती के अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस में सोमवार नामांकन के बाद जिला संयोजक एवं विकासखण्ड संयोजक एवं नगर पंचायत संयोजकों की नियूक्ति कर योजनाएं बनाई गई। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जिला संयोजक की जिम्मेदारी भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शोभ नारायण द्विवेदी को सौंपी गई। वही विकासखंड जसरा संयोजक की जिम्मेदारी चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, शंकरगढ़ शिवराम सिंह परिहार, कौंधियारा विजय शंकर शुक्ला, करछना ज्ञान सिंह पटेल,चाका राजेश शुक्ला,मेजा गंगा प्रसाद मिश्र,उरूवा जय शंकर पाण्डेय,माण्डा विक्रमादित्य मौर्य, कोरांव राजेश्वरी प्रसाद तिवारी, भारतगंज जगदीश गुप्ता, शंकरगढ़ अनूप केसरवानी, कोरांव नरसिंह केसरी,सिरसा ज्योति केसरी को जिम्मेदारी सौंप कर आगे के रणनीतिकार बनाई गई। जिलाध्यक्ष ने कहा हम-सब डाँ. केपी सिंह को उच्च सदन मे पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य,नगर पंचायत सदस्य डां श्रीवास्तव के प्रत्याशी घोषित होते ही अपार समर्थन दे रहे है।