एक माह में पकड़े 87 हजार 100 बिना टिकट, अनियमित टिकट पर यात्रा करते यात्री*
प्रयागराज।
उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने टिकट चेकिंग अभियानों से एक माह में 87 हजार 100 से भी अधिक मामलों से 566 लाख रुपए की आय अर्जित की है |वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-द्वितीय हिमांशु शुक्ला के मार्गनिर्देशन में एवं सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक – द्वितीय संजय गौतम के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा सभी रेल मार्गों की ट्रेनों में सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है जिससे रेल राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और इस अभियान को और प्रभावी बनाया जाएगा जिससे बिना टिकट यात्रा की प्रवृत्ति को हतोत्साहित किया जा सके।
प्रयागराज मंडल के वाणिज्य विभाग के टिकट जांच दलों ने सितम्बर माह में सराहनीय कार्य करते हुए प्रयागराज जंक्शन ,कानपुर सेन्ट्रल ,फतेहपुर ,इटावा, अलीगढ ,प्रयागराज छिवकी ,मिर्ज़ापुर ,सहित मंडल के अन्य स्टेशनों पर औचक जांच कर अनियमित यात्रा, बिना बुक सामान, बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाते हुए 87 हजार 100 मामले पकड़े।
इस दौरान पकड़े गए बिना टिकट 41 हजार 340 यात्रियों से 326 लाख 74 हजार अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 43295 यात्रियों से 235 लाख 68 हजार एवं बिना बुक सामान के 2465 मामलों से 3 लाख 43 हजार रुपए का राजस्व वसूल किया गया। इस तरह मंडल को सितंबर माह में कुल 566 लाख रुपए का राजस्व टिकट चेकिंग से मद अर्जित हुआ।