ज्वाला देवी गंगापुरी विद्यालय में कन्या पूजन के साथ सोल्लास पूर्वक दशहरा कार्यक्रम मनाया गया

प्रयागराज: ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज गंगापुरी, रसूलाबाद, प्रयागराज के मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्र की विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालय परिसर में  दिनांक 10/10/2024 को कन्या पूजन व दशहरा  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर *विद्यालय मातृ भारती की संरक्षक श्रीमती रचना मिश्रा व मातृ भारती की अध्यक्ष श्रीमती बीनू सक्सेना तथा मातृ भारती की सदस्यगण एवं कार्यक्रम संयोजिका बेविका राय व अनीता त्रिपाठी ने माॅ भगवती व भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा पर दीपार्चन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।* इस अवसर पर 6 वर्ष से लेकर 9 वर्ष तक की कन्याओं का विधि विधान पूर्वक पूजन एवं आरती कर आशीर्वाद लिया गया।
  कार्यक्रम की अगली कड़ी में कार्यक्रम संयोजक आचार्य राजेश त्रिपाठी ने दशहरा पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस त्योहार को सभी भैया/बहिन सादगी पूर्वक मनायेंगे। उन्होने समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करने के लिए प्रेरित किया तथा असत्य पर सत्य की विजय रूपी इस पर्व को परिवार के लोगों के साथ मर्यादा का पालन करते हुए मनाने के लिए कहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य  युगल किशोर मिश्र एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सम्मानित सदस्यों ने कार्यक्रम की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए बधाई प्रेषित की।
कार्यक्रम में इस अवसर पर *भैया कृष्ण चतुर्वेदी ने भगवान राम के रूप में, बहन तेजस्विनी ने माता सीता के रूप में, शिवांश लक्ष्मण के रूप में ,रचित शुक्ला भरत के रूप में, सेजल शत्रुघ्न के रूप में एवं ओम केसरी भैया ने हनुमान के रूप में परिसर को सुशोभित किया।* विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सरोज सिंह जी ने राम व रावण के चरित्र एवं उनके आदर्शों को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। अन्त में भैया कृष्णा चतुर्वेदी ने भगवान राम के रूप में बुराई रूपी रावण का तीर चलाकर दहन किया।
दशहरा कार्यक्रम के संरक्षक आचार्य राजेश त्रिपाठी,विजय सिंह, व आचार्या पायल जायसवाल तथा महिमा त्रिपाठी के निर्देशन में सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
 कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सरोज सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

Related posts

Leave a Comment