ज्वाला देवी गंगापुरी में हुआ मातृ भारती का गठन

प्रयागराज। प्रो0 राजेन्द्र प्रसाद (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित *ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गंगापुरी रसूलाबाद प्रयागराज के मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्र के सूचनानुसार  सोमवार को ’’मातृ भारती गठन एवं मातृ सम्मेलन’’ का आयोजन वन्दना सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माॅ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन, दीपार्चन एवं वन्दना से हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना भारतीय  (इन्स्पेक्टर पुलिस लाइन प्रयागराज), अध्यक्ष श्रीमती ऋतु द्विवेदी (विद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्य), विशिष्ट अतिथि श्रीमती रचना मिश्रा  (मातृ भारती की चयनित अध्यक्ष) एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य  युगल किशोर मिश्र  उपस्थित रहे।*
विद्यालय मातृ भारती की प्रमुख एवं कार्यक्रम की संयोजिका आचार्या श्रीमती बेबिका राय ने अतिथियों का परिचय कराया। साथ ही कहा कि समाज में माॅ ही भावी पीढ़ी का निर्माण करती है। इसी बात का ध्यान रखते हुये विद्याभारती के विद्यालयों में मातृभारती का गठन किया जाता है। इसी क्रम में विद्यालय की पूर्व छात्रा जागृति उपाध्याय व एकादश की छात्रा शिवानी मिश्रा ने वात्सल्य एवं मातृत्व पर आधारित हृदयस्पर्शी गीत प्रस्तुत किया। वहीं काजल, गौरी व सांझपरी ने उपस्थित माताओं के सम्मान में नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजिका बेबिका राय द्वारा मातृ भारती में चयनित पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें *रचना मिश्रा(अध्यक्ष), पूनम गुप्ता (उपाध्यक्ष), शशि प्रभा(मंत्री), नीतू सिंह (सहमंत्री), अर्चना धुरिया (कोषाध्यक्ष), अनामिका सिंह(प्रचार प्रसार मंत्री), नेहा त्रिपाठी, शालिनी विश्वकर्मा व सुमन सिंह(सदस्य) निर्वाचित हुईं।*
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि – विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की इस परम्परा में हम सभी मातृशक्तियों को बुलाकर अविस्मरणीय सम्मान दिया है।एक अच्छे समाज की संकल्पना नारी के बिना सम्भव ही  नहीं है। इसलिए हम सभी माताओं को सदैव शिशुओं को उनकी आत्मशक्ति को विकसित करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जी इस प्रकार के सम्मान देखकर अभिभूत होते हुए कहा कि माताएं ही शिशुओं की प्रथम गुरू व पाठशाला हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आयी हुई माताओं के विश्वास को पुनः जागृति करना होता है जिससे शिशुओं के विकास में एक उर्जा प्राप्त हो जाती है। साथ ही सभी उपस्थित माताओं से विद्यालय प्रगति में सहयोग हेतु आग्रह किया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम की प्रस्ताविकी विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र  ने रखते हुए कहा कि *संसार में मां ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है जिसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है।*
विद्यालय एकादश की छात्रा दिव्यांशी सिंह की माता श्रीमती सुधा सिंह  ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय की शिक्षा व संस्कार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
 कार्यक्रम में लगभग 155 माताएं , विद्यालय की सभी अध्यापिका व अध्यापक उपस्थित रहे तथा आये हुए सभी अतिथियों एवं मातृशक्तियों का आभार ज्ञापन अनीता त्रिपाठी ने किया एवं संचालन सरोज सिंह व रीता विश्वकर्मा ने किया।

Related posts

Leave a Comment