प्रयागराज: प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित, स्थानीय ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज गंगापुरी रसूलाबाद प्रयागराज में उदघोष कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश कैथवास जी (चेयरमैन, रुद्रा ग्रुप मुंबई), अध्यक्ष के रूप में डॉ० सुशील सिन्हा (अध्यक्ष, के०पी० ट्रस्ट प्रयागराज), विशिष्ट अतिथि ग्रुप कैप्टन समीर गंगाखेटकर जी (जन सम्पर्क अधिकारी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार) तथा श्रीमती निम्मी श्रीवास्तव सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, अमिटी यूनिवर्सिटी) एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पार्चन व दीपार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र जी ने मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि एवं पर्यवेक्षकगण का परिचय कराते हुये प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्रम व श्रीफल प्रदान कराते हुए स्वागत एवं सम्मान कराया।
मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का युवा नशे की लत में अपना सारा जीवन बर्बाद कर देते हैं।एक बार चाहे या अनचाहे नशा जीवन में प्रवेश कर लेता है, तो उससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता है। इसलिए सभी को मोटिवेशन की जरुरत है।
कार्यक्रम अध्यक्ष जी ने नशा मुक्ति के साथ- साथ मोबाइल से होने वाले नुकसान पर अपने विचार रखते हुए कहा कि मोबाइल के कारण मानव शरीर में बहुत सारी बीमारियां हो सकती है। मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमेगनेटिक विकिरणों से डीएनए क्षतिग्रस्त हो सकता है। इसके अलावा मोबाइल का अधिक इस्तेमाल आपको मानसिक रोगी, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, डायबिटिज, ह्रदय रोग आदि कई बड़ी बीमारियां भी दे सकता है।मोबाइल का प्रयोग हमें अपनी सोच, समझ और विवेक से करना चाहिए।अत्यधिक प्रयोग हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जी ने जय हिन्द का घोष करते हुए कहा कि हमें सदैव नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मक का विचार करते हुए समय का सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि समय सीमित है समय रहते यदि हम नहीं सजग हुए तो हमें दर-दर की ठोकरे खानी होगी। जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें अपने जीवन में ना वाले संस्कार कम करना होगा। अन्त में चन्द पंक्तियां *स्कूल की दीवारों में दरवाजे भी रखिए फिर लौट कर नहीं आते बचपन के दिन* से अपनी बात समाप्त की।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में महारानी चाय के निदेशक बंसल जी ने नशा मुक्ति एवं मोबाइल फोन के सदुपयोग हेतु बच्चों को शपथ दिलाई। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन आचार्य संदीप कुमार मिश्र ने किया।
इस अवसर पर भैया केशव,अभिनव मिश्र, शोभित मिश्र आदि ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में अविनाश सिंह, शिवम सिंह, अनुराग शुक्ल , धनंजय पाण्डेय,विद्यालय के आचार्य/आचार्या एवं भैया/बहिन उपस्थित रहे।