यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से अनुरोध किया है कि वे रूस से आंख-मिचौली खेलना बंद करें और उस पर कड़े प्रतिबंध लगाएं जिससे बेमतलब का युद्ध खत्म हो सके। उन्होंने कहा, यूक्रेन स्वतंत्र रहेगा लेकिन सवाल यह है कि बदले में वह इसके लिए कितना मूल्य चुकाएगा। जेलेंस्की ने यह बात रूसी तेल और गैस की खरीद बंद करने पर यूरोपीय देशों की एकराय न होने पर कही है।रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के प्रमुख रेलवे हब वाले शहर लीमन पर कब्जा कर लिया है जबकि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीविरोडोनेस्क पर नियंत्रण के लिए उस पर तीन तरफ से हमले हो रहे हैं। लीमन पर कब्जे को रूसी सेना की बड़ी सफलता माना जा रहा है। पूर्वी यूक्रेन के डोनेस्क और लुहांस्क पर पूर्ण कब्जे के लिए रूसी सेना लगातार हमले कर रही है जबकि अपना इलाका बचाने के लिए यूक्रेनी सेना उससे जूझ रही है।यूक्रेन युद्ध के चलते रूसी कारोबारियों पर यूरोपीय यूनियन (EU) के प्रतिबंध का फैसला लीक होने का शक है। इसी के चलते अरबपति रूसी कारोबारी आंद्रे मेलनीचेंको ने प्रतिबंध लगने से एक दिन पहले आठ मार्च को अपनी कंपनियों को पत्नी एलेक्जेंड्रा के नाम कर दिया था। दुनिया की सबसे बड़ी कोयला और उवर्रक कंपनियों में शुमार एसयूईके एओ और यूरोकेम ग्रुप एजी के मालिक मेलनीचेंको का कारोबार मास्को, स्विट्जरलैंड, साइप्रस और बरमूडा में फैला हुआ है। 2006 से मेलनीचेंको ने कारोबार में अपनी पत्नी को उप प्रमुख बना रखा था। जैसे ही उन्हें प्रतिबंध की भनक लगी, वैसे ही देर न करते हुए उन्होंने कंपनियों का प्रमुख अपनी गैर रूसी पत्नी को घोषित करते हुए खुद अवकाश ग्रहण कर लिया। मेलनीचेंको रूस के आठवें सबसे धनी व्यक्ति हैं। उनकी संपत्ति 18 अरब डालर (1.39 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा मानी जाती है।
Related posts
-
पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ... -
पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए... -
पोप फ्रांसिस के निधन पर हमास ने चौंकाया, जारी किया बयान
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसि का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु...