प्रयागराज। सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेल रहे अपराधियों पर धूमनगंज व शंकरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नगदी व ताश के पत्ते बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही किया।
प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज तारकेश्वर राय ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों वंचितों के खिलाफ चेकिंग किया जा रहा था इसी बीच मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी बैकुंठ नाथ पांडेय ने पीपल गांव में कुशवाहा मार्केट के पीछे खेतों में बैठकर जुआ खेल रहे 10 अभियुक्त वीरेंद्र साहू, अश्वनी तिवारी, मानिकचंद, पवन कुशवाहा, शकील अहमद, राजकुमार कुशवाहा ,अंकित कुमार, मंजय साहू ,शमशाद अहमद ,अरशद अहमद निवासी पीपल गांव को गिरफ्तार कर 21060 रुपए नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया।
इसी प्रकार थानाध्यक्ष शंकरगढ़ बृजेश सिंह ने बताया कि क्षतरी कोठी पुरानी गल्ला मंडी सदर बाजार शंकरगढ़ से जुआ खेल रहे पांच अभियुक्त प्रदीप कुमार, सुशील कुमार, रमेश कुमार, अख्तर अली, रोहित कुमार निवासी राम भवन चौराहा कस्बा थाना शंकरगढ़ को गिरफ्तार कर 5780 रुपए नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद करते हुए लिखा पढ़ी किया गया।