जीवन ज्योति हॉस्पिटल में कई मरीज़ों का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

प्रयागराज: जीवन ज्योति हॉस्पिटल में 26 नवंबर दिन शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है।   जीवन ज्योति हॉस्पिटल की निदेशक व आई०वी०एफ० विशेषज्ञा डॉ वंदना बंसल के निर्देशन में इस शिविर में कई मरीज़ों की निशुल्क जांच एडवांस्ड लेप्रोस्कोपी व कैंसर सर्जन डॉ अर्पित बंसल ने की व उचित परामर्श दिया।  शिविर में जांच कराने आये मरीज़ों को सर्जरी पर 25% की छूट दी गयी ।  हर्निया , कैंसर , अपेंडिक्स , गाँठ , पित्त की थैली में पथरी आदि के मरीज़ों ने  डॉ अर्पित बंसल से निशुल्क परीक्षण का लाभ लिया ।  ज्ञात हो जीवन ज्योति हॉस्पिटल जो कि एन०ए०बी०एच० मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल है यहाँ पर सभी आधुनिक जांच व चिकित्सा की सेवा उपलब्ध है।  हॉस्पिटल में ज़्यादातर ऑपरेशन दूरबीन विधि से किये जाते हैं जिसमे मरीज़ जल्दी स्वस्थ होकर घर चला जाता है डॉ डॉ वंदना बंसल व डॉ अर्पित बंसल को दूरबीन विधि से ऑपरेशन करने मे महारत हासिल है

 

-स्वर्गीय डॉ ए०के० बंसल फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर नैनी में 28 नवंबर रविवार को

-उठाएं निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

स्वर्गीय डॉ ए०के० बंसल फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर मवैया (मदनुआ) नैनी में रविवार 28 नवंबर को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा।  जीवन ज्योति हॉस्पिटल की निदेशक व आई०वी०एफ० विशेषज्ञा डॉ वंदना बंसल व  एडवांस्ड लेप्रोस्कोपी व कैंसर सर्जन डॉ अर्पित बंसल के निर्देशन में इस शिविर में मरीज़ों की निशुल्क जांच की जाएगी व एक्सपर्ट कंसल्टेशन दिया जायेगा।  इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपी सर्जन , फिजिशियन , हड्डी रोग विशेषज्ञ , नवजात शिशु एवं बाल रोग , नाक कान गलाा , त्वचा रोग , दन्त रोग आदि के विशेषज्ञ मरीज़ों की जांच करेंगे।

Related posts

Leave a Comment