प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक संरक्षा एवं समयपालनता समीक्षा बैठक के दौरान दो पोर्टल – 1 इंसीडेंट इनवेसटीगेशन रिपोर्टिंग पोर्टल एवं 2- एसेट मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ हुआ। इस बैठक में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों और ने भाग लिया, जबकि मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज, मंडल रेल प्रबंधक , झांसी और अपर मंडल रेल प्रबंधक, आगरा के साथ मंडल के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।
इंसीडेंट इनवेसटीगेशन रिपोर्टिंग पोर्टल घटना जांच रिपोर्ट को अपलोड करने के लिए बनाया गय है । इसमें उपयोगकर्ता मामलों की जांच रिपोर्ट अपलोड कर सकते हैं। इसको सभी विभागों द्वारा देखा जा सकता है तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
एसेट मॉनिटरिंग पोर्टल विभिन्न परिसंपत्तियों (एलसी, आरओबी, आरयूबी, गुड्स शेड) की वास्तविक समय में निगरानी के लिए डिजाइन/विकसित किया गया है। कई बार विभिन्न परिसंपत्तियों के संबंध में शिकायतें या समस्यायें संज्ञान में आती हैं या अधिकारियों आदि के निरीक्षण में कमियां भी पता चलती है। अब इन परि संपत्तियों की तस्वीरें जब भी आवश्यक हो पोर्टल पर सभी संबंधितों के देखने के लिए अपलोड की जा सकती हैं। इसके माध्यम से संबंधित अधिकारी/विभाग किसी भी परिसंपत्ति के विषय में फोटो के माध्यम से वास्तविक जानकारी मिलने पर त्वरित सुधारात्मक कार्यवाई की जा सकती है और कार्योपरांत किए गए कार्य की फोटो भी अपलोड होने पर सुधार की जानकारी भी मिल सकेगी । इसके माध्यम से रेल संपत्ति की सुरक्षा और बेहतर अनुरक्षण करने में सहायता मिलने की महाप्रबंधक ने आशा जताई।
ज्ञात हो कि ये दोनो पोर्टल उत्तर मध्य रेलवे के आई टी सेल द्वारा आंतरिक रूप से विकसित किया गया है।
बैठक के दौरान आधारभूत संरचना के सुदृढीकरण के कार्यों के साथ विभिन्न संरक्षा और समयपालन मुद्दों पर चर्चा की गई।