जिला समन्वयक बालिका शिक्षा व वार्डेन को किया गया सम्मानित

प्रयागराज।के०जी०बी०वी०, परिषदीय एवं पी०एम०श्री० विद्यालयों में खान एकेडमी द्वारा छात्र/छात्राओं को डिजिटल माध्यम से गणित एवं विज्ञान विषय के परिणामों में वृद्धि हेतु सहयोग प्रदान किया जा रहा है। शैक्षिक सत्र 2024-25 की उपलब्धियों के सम्बन्ध में खान एकेडमी द्वारा रविवार को नई दिल्ली में एजुकेशन समिट का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उ‌द्देश्य उन शिक्षकों और हितधारकों को सम्मानित करना है, जिनके द्वारा खान एकेडमी के डिजिटल कंटेंट का उपयोग कर अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है।
इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कौड़िहार प्रयागराज की वार्डेन श्रद्धा तिवारी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चाका की प्रभारी वार्डेन रेखा पटेल को खान एकेडमी के माध्यम से गणित और विज्ञान के डिजिटल माध्यम से शिक्षण कराते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा संतोष कुमार तिवारी को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को श्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए खान एकेडमी इण्डिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम “खान एकेडमी एजुकेशन समिट” नई   दिल्ली में सम्मानित किया गया।

Related posts

Leave a Comment