जिला पंचायत चुनाव प्रभारी काग्रेस के अहमद शमशाद ने चुनाव को लेकर चचाॅ की

प्रयागराज! जिला पंचायत चुनाव के सम्बंध मे इलाहाबाद पहुच कर ब्लाक  होलागढ़ में बैठक  की गई एव आगामी जिला पंचायत चुनाव के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी जैसे ब्लॉकवार बैठक प्रभारी चयन की प्रकिया, चुनाव के लिये विचार विमर्श ,प्रत्याशी का चयन, आदि विषयों पर चर्चा हुई। इस मौके पर पंचायत चुनाव प्रभारी अहमद शमशाद ने कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश में होने वाले जिला पंचायत चुनाव राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी  व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  के नेतृत्व में बहुत मज़बूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे है हम ईमानदार व मेहनत कश युवाओं को उनके प्रतिभा व मेहनत को जाया नही होने देंगे अच्छे व सच्चे कार्यकर्ता को पद व सम्मान से भी नवाजा जायेगा जिला अध्यक्ष  रामकिशुन पटेल  ने कहा कि पूरा सहयोग व समर्थन के साथ इलाहाबाद में  पंचायत चुनाव लड़ेंगे ।
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष  रामकिसुन पटेल किसान जनजागरण प्रभारी  राजेश दुबे  राजरन्द्र दुबे  हरदेव सिंह जी दिलीप श्रीवास्तव  दिलीप तिवारी  महबूब आलम  रामशंकर उपाध्याय  इरशाद उल्ला  कृष्णकांत पाण्डेय जी शुभम शुक्ल जी युगेस पटेल माता प्रशाद तिवारी  एव संचालन  इस बैठक में शामिल रहे सभी कांग्रेस जनों ने अपने अपने विचार रखे।

Related posts

Leave a Comment