प्रयागराज।किसान तभी खुश होता है जब उसकी फसल लहलहा रही हो।माँ जिस प्रकार अपने शिशु की देखभाल और परवरिश कर के स्व निर्णय लेने योग्य बना देती है ठीक उसी प्रकार एक किसान अपने खेत की जुताई /गोंड़ाई कर खेत से हर खरपतवार निकाल कर फसल बोने हेतु तैयार करता है। यह बातें जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार द्विवेदी ने कोतारी स्थित जिला मीडिया प्रभारी भाजपा बृजेश त्रिपाठी के आवास पर कुछ दिन पूर्व आए बाढ से प्रभावित किसानों से बात चीत के दौरान कही। जिला अध्यक्ष समय समय पर अपने कार्यकर्ताओं के आवास पर जाकर उनका कुशलक्षेम जानते रहते हैं उसी क्रम में आज कोतारी निवासी जिला मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी के आवास पर पहुंचे।इस मौके पर मौजूद
जिला महामंत्री पं. जीतलाल त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों से कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने तब से सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर भारत की एकसौ तीस करोड़ जनता के लिए वह पहले न कोई प्रधानमंत्री किया न आगे कोई प्रधानमंत्री कर पाएगा।स्व निर्णय लेना यह सबके बस का नहीं।स्वनिर्णय स्वनिर्भर व्यक्ति ही लेता है।प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जनधनयोजना,घर घर शौचालय, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान भारत,स्वच्छता अभियान, आत्मनिर्भर भारत मे कयी योजना समाहित है।उक्त सभी योजना गांव में पहुंच तो गयी है पर अभी भी सभी को पूर्णरूप से सभी को जानकारी नहीं हो पाया है।
संगठन का कार्यकर्ता निरन्तर अपने स्रोतों से संगठन का काम करता है ।