जिलाधिकारी ने तेज बहादुर सप्रू अस्पताल(बेली) किया औचक निरीक्षण

पीकू वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण करते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
   प्रयागराज।   जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री शुक्रवार को तेज बहादुर सप्रू अस्पताल(बेली) का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पीकू वार्ड, हड्डी रोग कक्ष, बाल शिशु वार्ड, ओपीडी, डायलिसिस कक्ष, महिला एवं बाल रोग कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। पीकू वार्ड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वहां की व्यवस्थाओं के सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पीकू वार्ड में आॅक्सीनज, वेंटीलेटर, माॅनीटर और दवाईयों की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने अस्पताल में प्रतिदिन बेडसीट बदलने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने ओपीडी में जाकर सम्बंधित चिकित्सकों तथा सीएमएस से प्रतिदिन आने वाले मरीजों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन, ईसीजी डाइलिसिस की क्रियाशीलता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाये तथा अस्पताल में आने वालें लोगो को भी मास्क का प्रयोग करने हेतु जागरूक करें। इस अवसर पर सीएमएस सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment