जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न

प्रयागराज। जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि दो दिनों में बचे हुए पौधों का उठान शुरू कर दे तथा शेष बचे हुए पौधों का रोपण पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने पौधरोपण के बाद खराब हुए पौधों के स्थान पर दूसरे पौधों का रोपण करने के लिए कहा है। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि जो शेष है, उसको पूर्ण किया जाये। वृक्षारोपण का कार्य शत-प्रतिशत होना है। सम्बंधित सभी विभाग कल से पौधों का उठान शुरू कर दे। उन्होंने जीओ टैगिंग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि जिस भी विभाग का अभी जीओ टैगिंग का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, वे पूर्ण कर लें। जिलाधिकारी ने हरिशंकरी वृक्ष की विशेषता के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी वृक्षों एवं वनस्पतियों में औषधीय गुण पाये जाते हैं। कोई भी पौधा व्यर्थ का नहीं है। उन्होंने कहा कि फलदार वृक्ष हम अपने आने वाली पीढ़ी के लिये रोपण करते हैं, जबकि प्राणवायु वृक्ष या हरिशंकरी का रोपण हम करोड़ों जीव जन्तुओं के लिये करते हैं जिससे जैव विविधता का संरक्षण होता है। सभी जीवों को इन्हीं पौधों से भोजन एवं आश्रय प्राप्त होता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  शिपू गिरि, डीएफओ  महावीर कौजलगी सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment