जाह्नवी कपूर ने बरपाया कहर, ‘ब्वॉयफ्रेंड’ शिखर पहाड़िया ने दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड की सुपरस्टार जाह्नवी कपूर न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए, बल्कि फिटनेस और फैशन के वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।अब एक बार फिर उन्होंने इंस्टाग्राम पर साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में उनकी मस्त अदाएं देख फैंस भी घायल हो गए हैं। इस पोस्ट पर वह खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल भी हो गया है।

जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर साड़ी में कई तस्वीरें शेयर की हैं। पेस्टल कलर की सिल्वर सेक्विन वाली साड़ी में एकट्रेस कहर ढाने वाले एक्सप्रेशन्स और पोज देते हुए नजर आ रही है। साड़ी में उनका हॉट और गॉर्जियस लुक देखने लायक है।

साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने सटल मेकअप करके अपने लुक को पूरा किया है। जाह्नवी कपूर ने पेस्टल कलर की साड़ी के साथ कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स और हाथों में रिंग पहनी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों में बन बनाया है।

जाह्नवी कपूर के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने भी कमेंट किया है। शिखर ने कमेंट में लिखा ‘हाय मेरे लाडू’। इसके अलावा उनके किसी फैंस ने हॉट लिखा, तो किसी ने ब्यूटी और फायर।

जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो ‘बवाल’, ‘रूही’, ‘गुंजन सक्सेना’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी एक्ट्रेस अब जल्द ही फिल्म ‘देवारा’ से अपना तेलुगु डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में वह जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी। इसके बाद एक्ट्रेस को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी देखा जा सकता है। साथ ही वह ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आएंगी।

Related posts

Leave a Comment