जल क्षेत्र में महिलाओ की भूमिका पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज।
 राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन  एवम जी आई जेड और जिला गंगा समिति प्रयागराज के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वूमेन  एंड वाटर डॉयलॉग सीरीज़ कार्यक्रम का आयोजन बोट क्लब पर किया गया l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था जो महिलाएं जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं, महिलाएं जो अपनी नौकरियों और व्यवसायों में पानी के साथ काम करती हैं उन्हें जल संवाद के  माध्यम से अपने अनुभवों, गतिविधियों, सफलताओं और निराशाओं को साझा करना ।
कार्य क्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक अशोक कुमार , श्रमिक आयुक्त सौम्या पाण्डेय ,सुपरना राय , प्रभागीय निदेशक महावीर कौजलागी , जी  आई जेड की कार्यक्रम निदेशक लौरा सस्टेरीक, अंजना पंत , जिला  परियोजना अधिकारी एशा सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न विभागों से प्रतिभाग किया और अपने व्यवसाय में आने वाले समस्या को लेकर चर्चा करी और उसके समाधान के बारे में बताया l कार्यक्रम का संचालन  अनुमपा द्वारा किया गया l मौके पर महानिदेशक ने कहा देश की प्रगति के लिए महिलाओ के सशक्तकारण आवश्यक  हैl जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव और लक्ष्यों को हासिल करने में महिलाओं का प्रमुख योगदान रहा है l डी एफ ओ महावीर कौजालगी ने कहा जल प्रबंधन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस प्रकार का कार्यक्रम से महिलाओ को एक अच्छा मंच प्रदान किया है जिसे उनकी जल छेत्र में भूमिका बढ़ेगीl श्रमिक आयुक्त सौम्या  पाण्डेयने अपने अनुभव साझा करते हुए ग्रामीण स्तर पर महिलाओ की सफल योगदान के सकारात्मक बदलाव पर चर्चा करी। जी आई जेड की अंजना पंत ने कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण दियाl  जिला परियोजना अधिकारी ने बताया इस पर्यावरणीय संकट से महिलाएं भी सबसे अधिक प्रभावित होती हैं इस लिए हमे उन्हें उद्धार के लिए कार्य करना होगाl कार्यक्रम का समापन संगीत कार्यक्रम से किया गया l कार्यक्रम में गंगा पहरी, स्वयं सहायता समूह,शिक्षाविद, सरकारी गैर सरकारी संगठन, आदि महिलाएं उपस्थित रही

Related posts

Leave a Comment