आतंकवादियों ने कश्मीर में जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस के जवानों को ले जा रही एक बस पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस 14 जवान घायल हो गए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर थी। इन चार गंभीर घायलों में से एक एएसआइ और सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शहीद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने श्रीनगर के पंथाचौक के समीप स्थित जेबन में जिस बस पर हमला किया है उसमें जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस की नौवीं बटालियन के जवान सवार थे।इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जानकारी मांगी है। उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है।यह हमला आज शाम करीब छह बजे हुआ। आज दिन भर कानून व्यवस्था की ड्यूटी देने के बाद जवान वापस जेबन स्थित अपने मुख्यालय की तरफ लौट रहे थे। जेबन पंथाचौक के पास जब पुलिस की गाड़ी आरीपोरा में पहुंची तो वहां मौजूद लोगों और वाहनों की भीड़ में छिपे आतंकियों ने बस पर अचानक हमला कर दिया। आतंकियों ने पहले कथित तौर पर ग्रेनेड फेंका और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से अंधांधुध गोलियां दागना शुरु कर दिया। इससे वहां पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। आतंकियों ने बस के टायरों पर भी गोलियां दागी। आतंकियों ने बस में सवार पुलिसकर्मियों पर दो तरफ से गोलियां दागी।इस बीच, कुछ पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए बस के भीतर से ही आतंकियों प जवाबी फायर किया लेकिन आतंकी वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे। इस बीच, गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में गश्त कर रहे पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां बस में घायल पड़े सभी पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया। पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच, अस्पताल मेें डाक्टरों ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुलाम हसन को बलिदानी लाया करार दे दिया। उसके अलावा एक घायल सिलेक्शन ग्रेेड कांस्टेबल शफीक अली भी कुछ ही देर बाद चल बसा। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने हमले में दो पुलिसकर्मियों के बलिदानी होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस पूरे क्षेत्र में सक्रिय लगभग सभी आतंकियों का सुरक्षाबलों ने सफाया कर दिया था। यह कोई नया गुट हो सकता है जो हाल फिलहाल में इस क्षेत्र में सक्रिय हुआ है।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...