अमेरिका से याची बन टीका मांगनें वाला देश वैक्सीन निर्माता बन विश्व को दिखा रहा राह – दिनेश शर्मा
बिंदकी/फतेहपुर ।जनपद के कस्बा बिंदकी स्थित एक गेस्ट हाउस में जन विश्वास रथ यात्रा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सपा बसपा कांग्रेस पर डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने जमकर बोला हमला जो सपना डबल इंजन की सरकार ने देखा वह मोदी योगी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया पूरा।
ट्रिपल इंजन की सरकार वादे करती रही सपा ने बसपा से गठबंधन किया बसपा ने सपा से किया कांग्रेस ने सपा से किया यह तीनों दलों की नीति अलग नियत व दिल एक है।
गंगा में डुबकी लगाने से यूपी के बड़े नेता का अंतिम शब्द के बयान का जवाब मोदी जी को हत्यारा कहने वालों की तरह ही दिया जाएगा जमानत जप्त करवा कर उन्हें राजनीतिक वनवास में मोदी जी की जनता भेजेगी।
अब कोई अगड़ा पिछड़ा दलित वंचित नहीं है। सब मोदी जी के साथ मिलकर के भारत मां के लाल प्रधानमंत्री मोदी के सेनानी हैं।
बुंदेलखंड से लगने वाले जिले डिफेंस कॉरिडोर बनने के बाद सबसे ज्यादा उन्नति शील के रूप में चयनित हुए हैं। कट्टा व तमंचा के लिए जहां कहा जाता था कि जगह – जगह फैक्ट्रियां लग रही है। अपराध उद्योग के रूप में बदल रहा था। वही आज देश के लोग उत्तर प्रदेश में पूँजी निवेश कर रहे हैं। देश में निशुल्क स्वास्थ्य के मामले में उत्तरप्रदेश नंबर वन है राज्य सरकार ने 75 जिलो में मेडिकल की व्यवस्था का सपना देखा है 64 जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माण का प्रस्ताव रखा है। गरीब शोषित वंचित पीड़ित परिवारों को डबल इंजन की सरकार ने डबल राशन चना तेल नमक गेहूं चावल एक माह में दो बार दे रही है। पहले के प्रधानमंत्री अमेरिका के सामने याचक बनकर टीका की मांग करते थे। मोदी युग में कोविड-19 का टीका निर्माता बनकर विश्व को राह दिखा रहा है भारत
कोविड-19 के दौर में भी हमने जनता की सेवा की भाजपा सरकार की नीतियां बता लोगों को गुमराह होने से बचने व दोबारा प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल, अमरजीत सिंह जनसेवक पूर्व मंत्री, राजेन्द्र सिंह पटेल पूर्व मंत्री,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह गौतम, पूर्व प्रमुख जितेंद्र सिंह गौतम,ब्लॉक प्रमुख मलवाँ प्रतिनिध रमनजीत सिंह, विकास त्रिवेदी पूर्व प्रमुख मनोज सिंह गौतम (किसान मोर्चा)जि.उपाध्यक्ष, देवाशीष पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, प्रमुख रुप से रहे मौजूद।