जनविश्वास यात्रा” आज पहुंचेगी यमुनापार, जोरदार तैयारिया

केन्द्रीय मंत्री संग सांसद, विधायक,राष्ट्रीय,प्रदेश,क्षेत्र के संगठन पदाधिकारी भी रहेगें मौजूद
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी यमुनापार क्षेत्र मे गुरूवार को आ रही जनविश्वास यात्रा का जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती के निर्देशन पर जोरदार तैयारिया की गई है। साथ ही आम नागरिको से कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की गई हैं। उपरोक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने साझा करते हुए आगे बताया कि यात्रा को लेकर यमुनापार में जिला प्रभारी ओंकार केशरी,जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने जिला के साथ मेजा,कोरावं,बारा,करछना विधान सभा के साथ बीसों मंडलो पर बैठक करते हुए कार्यक्रम की सफलता की रूप रेखा तैयार कर ली है। जनविश्वास यात्रा के संयोजक जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी बनाऐ गए है। जनविश्वास यात्रा मिर्जापुर होते हुए गुरूवार 23 दिसंबर 2021 को प्रयागराज के यमुनापार मेजा विधानसभा के बेला सीमा पर सायं 5 बजें पहुंचेगी। “जनविश्वास यात्रा” का स्वागत जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती के साथ सांसद,विधायक, जिला यात्रा संचालन समिति के साथ आमनागरिको द्वारा “जनविश्वास यात्रा” का भव्य और दिव्य रूप से स्वागत होगा। इसके बाद “जनविश्वास यात्रा” का मांडा रोड़ पर रात्रि विश्राम होगा। शुक्रवार 24 दिसंबर को सुबह मांडा रोड़ चौराहे पर छोटी सभा के बाद यात्रा प्रारंभ होकर.भारत गंज,मांडा खास काली चौराहा,गिरगोठा,कोरांव,रत्योरा मोड़,लेडियारी,खीरी,मवैया मोड़,नारीबारी,गन्ने हर्रो टोल प्लाजा, डांडो,जवाहर इंटर कालेज पर छोटी जनसभा के बाद मिश्रा बांध, गौहनिया,घूरपुर,मामा भांजा तालाब छोटी जनसभा, चाका ब्लाक के बाद लेप्रोसी चौराहा पर “जनविश्वास यात्रा” को महानगर के टीम को सौंप दी जाएंगी। “जनविश्वास यात्रा” के माध्यम से प्रदेश मे योगी सरकार के पांच वर्ष व केन्द्र मे मोदी सरकार के सात वर्ष की एतिहासिक उपलब्धियों के बलबूते जनता का विश्वास जुटाकर पुनः एतिहासिक रूप से सरकार बनाने की ओर लक्ष्य है।

Related posts

Leave a Comment