उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य जहां संचालित होंगे 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट
प्रदेश सरकार का फोकस यूपी को जल्द से जल्द हवाई यात्रा का हब बनाये जाने पर
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश में कुल 09 एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं। प्रदेश में 03 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे हैं। आठ एयरपोर्ट से से 62 घरेलू उड़ानें और 12 अर्न्त्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित हैं। 05 एयरपोर्ट पर 95 प्रतिशत से ज्यादा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 04 हवाई अड्डों पर भूमि लेने की प्रक्रिया गतिमान है। उत्तर प्रदेश देश भर में पहला राज्य होगा जहां 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालित होंगे। 2017 में सरकार बनने से पहले जहां 04 एयरपोर्ट संचालित हो रहे थे, वहीं साढ़े चार साल के कार्यकाल में 09 एयरपोर्ट संचालित कर प्रदेश के विकास को एक नई उड़ान मिल रही है। प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम को करोड़ों की आर्थिक सहायता प्रदान कर अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की को एक नई दिशा दी है।
उक्त उद्गार प्रदेश के नागरिक उड््डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सर्किट हाउस में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का इस बात पर फोकस है कि यूपी को किस प्रकार से जल्द से जल्द हवाई यात्रा का हब बनाया जाए। इस दिशा में प्रदेश सरकार सिर्फ सोच ही नहीं रही बल्कि धरातल पर भी कार्य करते हुए अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश के कई शहरों में एयरपोर्ट का संचालन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ वासियों को जल्द ही हवाई यात्रा की सौगात मिलने वाली है। केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की सौगात देकर प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन करने का काम किया गया है।