प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी शहर उत्तरी विधानसभा की मतदाता अभिनंदन समारोह में भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं मतदाताओं के प्रति आभार जताते कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर हमे जीत मिली है उनकी मेहनत को हम बेकार नहीं जाने देंगे और दिन रात मेहनत करेंगे और मतदाताओं के आशा और उम्मीद को पूरा करेंगे और भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत बनाएंगे और कहा कि इस इस चुनाव में कांग्रेस ने देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर झूठ का कारोबार फैलाया था लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके और देश की जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाकर उनको जवाब दे दिया है और कहा कि कांग्रेस ने संविधान बदलने का झूठ फैलाने का काम किया और खटाखट के नाम से देश को गुमराह किया जिसे जनता माफ नहीं करेगी और कहां की फूलपुर का चुनाव हम नहीं फूलपुर की जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जीता है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के द्वारा लाई गई जनता की समस्याओं को लोकसभा तक ले जाएंगे और इलाहाबाद को ऐतिहासिक प्रयागराज बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा और कहा कि हमें बैठना नहीं है आगे फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव में जुट जाना है और कमल खिलाकर विरोधियों को जवाब देना है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौड़ ने कहा कि भले ही हमने फूलपुर लोकसभा का चुनाव जीता है लेकिन हमें और मतो से जीतना चाहिए था इसलिए स्वयं में आंकलन करना होगा और आगामी विधानसभा के चुनाव की तैयारी में जुट जाना होगा इसके लिए हमें जनता के बीच में रहकर काम करना है जिससे कि हम पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार आने वाले समय बना सके ,
इस अवसर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि हमें गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना है और भारत को अजेय बनाना है और कहा कि भारतीय जनता पार्टी जीवन में सिर्फ राष्ट्र के लिए सिर्फ त्याग और तपस्या बलिदान दिखाई पड़ता है हमें अपने महापुरुषों के सपनों को हम पूरा करना है हमें केवल मां भारती के यश के लिए संकल्प लेकर काम करना होगा और समाज की हर आवश्यकताओं को हमें पूरा करना है और हमें 4 गुना मेहनत करके हार को जीत में बदलना है और आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में भाजपा की सरकार बनाना है
क्षेत्रिय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा के चुनाव में खटाखट के नाम से झूठ फैला कर जनता को धोखा देने का काम किया है इसलिए हमें उनके झूठ को जनता तक ले जाना है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा हिंदुओं को हिंदु हिंसक कहकर जो अपमान किया है उसके लिए आने वाले विधानसभा के चुनाव में हमें हराना है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रभाव को और हमें बढ़ाना है लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोगों ने खटाखट के नाम पर दुष्प्रचार फैलाया और कहा कि हमें अपनी कमी को दूर करना है और पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना है कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर हम शहर उत्तरी विधानसभा को जीता है और फूलपुर लोकसभा के चुनाव में जीत में सबसे बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कहा कि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, और गुंडाराज का आलम रहा है और आज मोदी की सरकार में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है और आज मोदी और योगी के राज में उत्तर प्रदेश गुंडाराज, ,भ्रष्टाचार, से मुक्त हो रहा है ।
इस अवसर उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर उपेंद्र सिंह कहा कि कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस तैयारी करें और केंद्र और प्रदेश की सरकार योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और उनकी समस्याओं का निराकरण करें जिससे कि हम विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दे सके
इसके अलावा ,शशि वार्ष्णेय, रमेश पासी, संजय गुप्ता ,राजेश केसरवानी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से हम फूलपुर लोकसभा का चुनाव जीत सके और मतदाताओं ने हम पर विश्वास किया इसके लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं ।
कार्यक्रम संयोजक एवं संचालन कुंज बिहारी मिश्रा धन्यवाद रमेश पासी ने किया
इस अवसर मृत्युंजय तिवारी, राघवेंद्र सिंह, आंनद जायसवाल, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा, आंनद वैश्य सुदर्शन,राजू पाठक , विजय श्रीवास्तव,सचिन जायसवाल, गीता कनौजिया,राजेश गोंड,संजय श्रीवास्तव, राजेश सिंह पटेल, अनुपम मालवीय, पार्षद शिवा त्रिपाठी,राजेश सोनकर,नवाब खान, रीता सिंह, सरोज गुप्ता भरत निषाद, अनिल भट्ट, पवन मिश्रा,भोला सिंह,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।