जनता की पुकार फिर आए भाजपा सरकार- पवन श्रीवास्तव

प्रयागराज।  भाजपा मुट्ठीगंज मंडल अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष विनोद सोनकर , पवन श्रीवास्तव की अगुवाई में कटघर क्षेत्र के निवासियों से उनके निवास पर पहुंचकर पत्रक दे संपर्क कर सरकार की योजनाओं की जानकारी और पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आग्रह किया l
    पार्षद पवन श्रीवास्तव ने कहा भारतीय जनता पार्टी में सर्व समाज का हित है पार्टी ने देश के सर्वोच्च पदों पर दलित एवं पिछड़े समाज से आने वाले लोगों को उच्च पदों पर पद स्थापित किया है उन्होंने कहा कि दलित समाज पिछले चुनाव के इतिहास को दोहराएगा और उसकी मंशा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः प्रदेश में आए और नमाज वादी पार्टी के लोगों से दलित समाज सुरक्षित रहे जिससे उनका हक  अधिकार जमीन एवं अस्मिता सुरक्षित रहे l
     उक्त अवसर पर पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता योगी सत्यम जी महाराज अनुसूचित मोर्चा महानगर मंत्री सोनू सोनकर रजत कैथवास अंकित कनोजिया धीरज गहरवार पवन गोविंद हिमांशु सोनकर अनीता सिंह प्राची वर्मा कृष्ण कुमार सोनकर गुंजा हेला संदीप चौहान संदीप आनंद एवं अनुज रहे l

Related posts

Leave a Comment