छुटटा मवेशियों के आतंक से खेती की बर्बादी को लेकर विधानसभा मे गूंजी आवाज

प्रतापगढ़। छुटटा मवेशियो से किसानो की फसल बर्बादी व समस्याओ का मुददा गुरूवार को विधानसभा मे जमकर गंूजा। जिले की रामपुरखास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के विधानसभा मे नियम छप्पन के तहत इस मुददे पर उठाये गये सवाल को गंभीरता से लेते हुए अन्य विधायको ने भी दलो का बंधन तोडकर जबरदस्त समर्थन भी जताया। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सदन मे कहा कि प्रदेश मे आवारा मवेशियो से किसानो की फसल बर्बाद हो रही है। उन्होने कहा कि एक तरफ सरकार किसानो की उपज दोगुना मूल्य देने का वायदा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ आवारा मवेशियो के आतंक से किसान अपनी फसल को खेत से खलिहान तक भी नही ले जा पा रहे है। विधायक मोना ने कहा कि आवारा पशुओ की समस्या से परेशान होकर किसान अपने खेत को परती छोड दिया है और गाढ़ी कमाई की रकम बच्चो की पढ़ाई लिखाई व शादी विवाह मे खर्च करने के बजाय फसलो की सुरक्षा के लिए कंटीले तार खरीदने के लिए खर्च कर रहे है। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना ने कहा कि आवारा मवेशियो के हमले मे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे आये दिन बेकसूर नागरिक घायल हो रहे है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट मे लगभग तीन सौ करोड रूपये गौशालाओ के लिए रखा। किसानो के भले के लिए कांग्रेस पार्टी ने इसका समर्थन भी किया था। लेकिन यह धनराशि जानवरो के भरणपोषण के लिए नही बल्कि बिचौलियो व दलालो के पेट मे जा रही है। उन्होने कहा कि अनियमितता के चलते भूख व प्यास से बदहाल मवेशी इधर उधर भटकने को मजबूर है। सीएलपी नेता मोना ने सदन मे कहा कि सरकार ऐसे ही नींद मे सोती रही तो किसानो की फसलें बर्बाद होती रहेगीं और कृषि प्रधान देश होने पर ही सवाल खडा हो जाएगा। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता के आवारा मवेशियो से खेती को हो रही क्षति के मामले मे सदन मे अन्य सदस्यो का भी भारी समर्थन नजर आया। 

Related posts

Leave a Comment