छात्रा के अपहरण का केस

 प्रतापगढ़। बाइक सवार आरोपियो ने स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया। पुलिस ने गुरूवार को पिता की तहरीर पर छात्रा के अपहरण के आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली के छेमर सरैंया गांव के अजय मिश्रा ने दी गई तहरीर मे कहा है कि उसकी पुत्री काजल 15 ब्राम्ही इण्टर कालेज लीलापुर मे कक्षा नौ की छात्रा है। गांव के शुभम पाल ने छात्रा को एक मोबाइल फोन दिया था। जानकारी होने पर उसने बेटी को डांटा और फोन वापस करने को कहा। बीती बीस जनवरी को दिन मे तीन बजे छात्रा गांव के किनारे खेत मे लगे इंजन पर गई थी। इतने मे आरोपी गांव का शुभम पाल व उसके साथ बगल गांव के दांदूपुर पडान निवासी जमील अहमद बाइक से आये और छात्रा को भगा ले गये। कोतवाल राकेश भारती का कहना है कि केस दर्ज किया गया है, आरोपियो के मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर शीघ्र ही छात्रा का पता लगाया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment