प्रतापगढ़। तहसील मे अठारह फरवरी को होने वाले संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव की घोषणा होते ही गुरूवार को कैम्पस मे चुनावी माहौल चरम पर आ पहुंचा दिखा। हालांकि नामांकन से पूर्व अभी दावेदार साथियो से चुनावी रणनीति को लेकर मंथन मे जुटे देखे जा रहे है। दावेदारो की ओर से तहसील परिसर मे बैनर व होर्डिग्ंस जरूर चुनावी माहौल का रंग चढ़ा हुआ बयां करने लगी है। वहीं दावेदार समर्थको के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हो उठे है। हालांकि चुनाव समिति ने संघ की कार्यकारिणी का चुनाव अठारह फरवरी को कराए जाने का ऐलान कर दिया है। किंतु कुछ अधिवक्ताओ के समूह ने गुरूवार को चुनाव समिति व एल्डर कमेटी को ज्ञापन देकर चुनावी प्रक्रिया को और नजदीक सम्पन्न करते हुए बोर्ड परीक्षा से पूर्व मतदान कराए जाने की मांग उठाई है। जहां चुनाव समिति के अध्यक्ष कमलेश तिवारी का कहना है कि तिथियां घोषित हो चुकी है। वहीं एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राममोहन सिंह ने बताया कि समिति एवं एल्डर कमेटी की संयुक्त बैठक मे ज्ञापन पर विचार किया जायेगा। इधर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र व महामंत्री आशीष तिवारी ने कार्यकारिणी की ओर से चुनाव प्रबन्धो को लेकर विचारविमर्श किया। संघ के चुनाव मे सबसे ज्यादा दिलचस्पी अध्यक्ष पद पर देखी जा रही है। अभी इस पद पर करीब पांच से छः धुरंधर अपनी किस्मत आजमाने को बेताब देखे जा रहे है। वहीं उपाध्यक्ष तथा महामंत्री के पद पर भी दावेदारो की ओर से रोचक मुकाबला संभावित दिख रहा है। इधर गणतंत्र दिवस तक अवकाश की स्थिति मे अब तहसील मे चुनावी बयार की दिशा सोमवार को तहसील मे कामकाज के दिवस पर करवट ले सकेगी। चुनाव की तिथि भले ही अभी अठारह फरवरी का लंबा फासला लिए है, लेकिन चुनावी सियासत के छत्रप अभी से ही अपने पसंदीदा धुरंधरो की ताजपोशी कराए जाने को लेकर गुणाभाग करने मे तल्लीन हो उठे है। अधिवक्ता संघ के चुनाव की घोषणा के बाद से कैम्पस मे प्रशासनिक गैलरी मे भी अगले नेतृत्व को लेकर सुगबुगाहट अंदर ही अंदर तैरती दिख रही है। हालांकि अफसर और कर्मचारी इसे अधिवक्ताओ का चुनाव बताकर मुंह खोलने को तैयार नही है।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...