अनुपम मिश्र
कौशांबी ! सरायअकिल थाने के घोसिया गांव और चरवा थाने के रतगहा गांव में दो दिन पहले पुलिसिया उत्पीड़न की खबर को ट्वीट करने पर पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिखने के मामले में बुधवार को चायल के दर्जनों पत्रकारों ने सीओ को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने सीओ से मामले की जांच कराकर न्याय की मांग की।
चायल प्रेस क्लब के अध्यक्ष सईदुर्रहमान “मुन्ने” और विश्व पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा की अगुवाई में बुधवार को चायल इलाके के दर्जनों पत्रकार इकट्ठा हुए। पत्रकारों ने खबर को ट्वीट करने पर पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने पर एसपी को सम्बोधित एक ज्ञापन सीओ को सौंपा। ज्ञापन में* *पत्रकारों ने मामले की जांच कराकर न्याय की मांग की। अध्यक्ष ने कहा कि खबर को प्रकाशित करना या संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाना पत्रकारों का काम है। इस तरह पत्रकारों के खिलाफ खबर लिखने पर मुकदमा लिखकर कौशांबी प्रशासन उनकी कलम को रोकना चाहता है। उसके बाद सभी* *पत्रकारों ने बलिया में हुई पत्रकार साथी की हत्या को लेकर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।