नवाबगंज।भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ शशक्तिकरण अभियान के तहत बुधवार को फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्या ने मुहम्मदपुर में जनचौपाल लगाई और भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनमानस की समस्याओं को सुना तथा उसे जल्द निस्तारित कराने का भरोसा दिया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक से हथिगहां मुहम्मद पुर सम्पर्क मार्ग खराब स्थिति की शिकायत की जिसपर विधायक ने जल्द से जल्द सड़क बनवाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर गुरुप्रसाद मौर्या ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मैं विधायक बना हूं मैं हमेशा आपकी सेवा उपलब्ध रहूँगा।योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है अपराधियों के मन में प्रशासन का डर है।मेरा प्रयास है कि मैं फाफामऊ को आदर्श विधानसभा बनाऊं।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू पाल, महामंत्री ऋतुराज पाण्डेय,भाजपा नेता व सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, शिवशंकर शुक्ला( गुड्डू राजा),जंगी लाल मौर्या,ग्राम प्रधान कृष्ण मुरारी यादव,शंकर लाल यादव, कप्तान यादव,महीप यादव,बालमुकुन्द गिरी,सालिकराम, मखंचू यादव,योगेन्द्र प्रताप,गोपाल जी,चंदी लाल,अजय कुमार गुप्ता, रतन बाबू यादव,राजबहादुर यादव,रामबाबू विश्वकर्मा, घनश्याम तिवारी, चन्द्रिका प्रसाद, अजय प्रताप सिंह,सन्त लाल,रितिक पटेल, साहिल पटेल, विशाल यादव,ओम प्रकाश, लल्लू राम,भोला नाथ,पवन कुमार, मैकू सरोज,रमेश चन्द्र, जितेन्द्र कुमार यादव,आनंद यादव,आदर्श कुमार, रत्नेश कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...